आग से जिंदा जली दो महिलाएं, दर्दनाक मौत

आग से जिंदा जली दो महिलाएं, दर्दनाक मौत
जयपुर,(असं.-सरेराह)।  आग में जलने से जयपुर और जोधपुर में दो महिलाओं की मौत हो गई। जोधपुर में रहने वाली महिला की गैस रिसाव के बाद आग लगने से मौत हुई तो जयपुर में रहने वाली महिला फर्नीचर जलने के कारण आग की चपेट में आ गई। दोनो नब्बे प्रतिशत झुलस गई और उसके बाद दोनो ने दम तोड़ दिया। जयपुर के करधनी इलाके में हुए हादसे के बारे में पुलिस ने बताया कि निवारु गांव में चांदमल काला का मकान में रहन वाले मंजीत की पत्नी सुनीता देवी अपने दो बच्चों के साथ मकान में थी। मंजीत फर्नीचर बनाने का सामान लेने के लिए बाजार आया था। वापस घर पहुंचा तो पाया कि कमरे में फर्नीचर में आग लगी हुई है पत्नी आग में अचेत पडी हुई हैं। बाद में लोगों की मदद से आग पर काबू किया और पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। करधनी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। जोधपुर के खांडा फसला थाना इलाके में दस दिन पहले गैस रिसाव से लगी आग में झुलसकर अस्पताल में भर्ती हुई गीता देवी की भी मौत हो गई। गैस रिसाव के बाद घर में आग लग गई थी और इसमें गीता देवी गंभीर रुप से झुलस गई थी। उधर कोटा में पुरानी अनाज मंडी में आज सवेरे आग लगने से सनसनी फैल गई। पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंची और आग को काबू करने की कोशिश की। लंबे समय के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि वसुंधरा कॉलोनी में एक दुकान में यह आग लगी थी। आग धीरे—धीरे आसपास की दो तीन दुकानों में फैल गई। दमकल की चार गाडिय़ां मौके पर पहुंची और उन्होनें आग पर काबू पाने का प्रयास किया। दमकलों ने आग बुझाने के लिए कई चक्कर लगाए तब जाकर आग काबू हो सकी। आग से लाखों रुपयों का नुकसान होना सामने आ रहा है। प्राथमिक जांच के आधार पर आग शॉर्ट सर्किट से लगान सामने आ रहा है।