अजमेर,(असं.-सरेराह)। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर आज सुबह रेलगाड़ी में चढ़ते समय एक युवक प्लेटफार्म पर गिर गया, उसे घायल हालत में जेएलएन अस्पताल भर्ती कराया गया है। जीआरपी थाना पुलिस की मानें तो गुजरात निवासी मोहसिन (40) नामक युवक गुरुवार सुबह भोपाल एक्सप्रेस रेलगाड़ी में चढऩे का प्रयास कर रहा था, तभी उसका पैर फिसल जाने से वह प्लेटफार्म पर गिरने से घायल हो गया। गनीमत यह रही कि रेलगाड़ी के इंजन ड्राइवर ने समय रहते रेलगाड़ी को स्पीडब्रेक लगाकर रोक दिया, जिसके चलते युवक बाल-बाल बच गया। जीआरपी थाने के हैड कांस्टेबल झालाराम ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल मोहसिन को उपचार के लिए एम्बुलैंस के माध्यम से जेएलएन अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया। मोहसिन गुजरात का रहने वाला बताया जा रहा है, पुलिस को इस बात का इंतजार है कि मोहसिन को कब होश आए और पुलिस उसके परिजन को घटना की सूचना देकर बुलाए।
ट्रेन से गिरकर युवक घायल