सामान्य व ओबीसी श्रेणी के किसानों को त्वरित मिले बिजली कनेक्शन


विधायक टांक ने विधानसभा में मुद्दा उठाकर बजट घोषणा में सौगात देने पर दिया जोर
मदनगंज-किशनगढ़,(निसं.-सरेराह)। किशनगढ़ विधायक सुरेश टांक ने विधानसभा सदन में सामान्य श्रेणी व ओबीसी श्रेणी के कृषकों से संबंधित गंभीर समस्या के निस्तारण पर जोर देते हुए त्वरित बिजली कनेक्शन देने की मांग की। विधायक सुरेश टांक ने कहा कि सरकार द्वारा वर्तमान में 31 जनवरी 2012 तक आवेदन करने वाले सामान्य  और ओबीसी श्रेणी के कृषकों को ही विद्युत कनेक्शन दे रही है, ऐेसे में 10 वर्षों से किसानों को कृषि कनेक्शन नहीं मिलने से किसानों की समस्या बढ़ी हुई है, वहीं वर्ष 2009 के बाद में खुदे हुए कुओं पर भी विद्युत कृषि कनेक्शन जारी नहीं किए जाने की डेडलाइन से भी परेशानी हो रही है। विधायक टांक ने विधानसभा में इन दोनों डेडलाइन पर सरकार से पुनर्विचार करने और वर्षों से सामान्य और ओबीसी श्रेणी के किसानों के कृषि कनेक्शन का इंतजार करने के बारे में बताया। उन्होंने बजट घोषणा में 31 जनवरी 2012 के बाद के सामान्य व ओबीसी श्रेणी के आवेदक कृषकों को कृषि कनेक्शन देने अथवा खेतों में सोलर कनेक्शन उपलब्ध कराने वहीं वर्ष 2009 के बाद बने कुओं पर भी इन श्रेणी के कृषकों को कनेक्शन देने की घोषणा करने की पुरजार मांग उठाई। मुख्यमंत्री ने आवश्यक रूप से विचार करने का भरोसा दिलाया। विधायक टांक ने अजमेर विद्युत वितरण निगम के एमडी वीएस भाटी की कार्यप्रणाली की भी प्रशंसा की।