दोनों शराब पी रहे थे खेत में, सिर पर बोतल से प्रहार कर उतारा मौत के घाट
अजमेर,(असं.-सरेराह)। जिले के जवाजा थाना क्षेत्र स्थित गांव खातेला भूरिया खेड़ाखुर्द में खेत पर शराब पीने के दौरान एक व्यक्ति ने अपने ही साथी पर बोतल से सिर पर प्रहार करके मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने हत्या के आरोपी व्यक्ति को डिटेन कर पूछताछ शुरू कर दी है।
साथ पी रहे थे शराब
जवाजा थाना पुलिस की मानें तो खातेला भूरिया खेड़ा खुर्द गांव निवासी सोहन सिंह पुत्र लाडू सिंह रावत (50) कल दोपहर अपने गांव के ही देवेन्द्र सिंह पुत्र लाडू सिंह के साथ बैठकर शराब पी रहा था, उसी दौरान उनके बीच किसी बात को लेकर हाथापाई हो गई। इसी हाथापाई के दौरान देवेन्द्र सिंह ने शराब की बोतल, जो कि कांच की थी, उसे सोहन सिंह के सिर पर दे मारा, सिर पर जोरदार प्र्रहार के साथ कांच की बोतल लगने से वह टूट गई और कांच सोहन सिंह के सिर में घुसने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
शव छोड़ हुआ फरार
बताया जा रहा है कि सोहन को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी देवेन्द्र सिंह खेत से फरार हो गया, बाद में जब देर शाम तक सोहन अपने घर नहीं पहुंचा तो उसका भाई डाउ सिंह रावत उसे खोजता हुआ खेत पर पहुंचा तो खेत में सोहन सिंह को लहूलुहान हालत में मृत पड़ा देखकर उसने शोर मचाकर गांव के लोगों को खेत पर इकट्ठा कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही जवाजा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी पहुंचाया।
हत्या का मुकदमा दर्ज
जवाजा थाना पुलिस ने बताया कि मृतक सोहन सिंह के भाई डाउ सिंह रावत की शिकायत पर गांव खातेला भूरिया खेड़ा खुर्द निवासी देवेन्द्र सिंह पुत्र लाडू सिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार आरोपी देवेन्द्र सिंह को मंगलवार दोपहर डिटेन कर उसे थाने लाया गया तथा उससे पूछताछ शुरू कर दी है। जवाजा थाना पुलिस ने बताया कि मृतक सोहन सिंह रावत के शव का राजकीय चिकित्सालय से पोस्टमार्टम कराया गया तथा पोस्टमार्टम के बाद शव उसके परिजन के सुपुर्द कर दिया गया। मामले की तहकीकात जारी है।
शराब की झोंक में साथी की हत्या