2019 विदाई और 2020 का करेंगे स्वागत, शराबियों व अवैध शराब परोसने वालों पर रहेगा शिकंजा, आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन सक्रिय
अजमेर, (नसं.-सरेराह)। शहर सहित जिलेभर में आज रात को नए साल के जश्न को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। नए साल की नाईट को लेकर शहर की मुख्य होटलों व रेस्टोरेंट पर कई कार्यक्रम रखे गए हैं। जिसमें नए 2019 विदाई और 2020 का स्वागत झूम कर करेंगे। नए साल के जश्र को लेकर पुलिस व आबकारी विभाग भी सक्रिय है। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थर्टी फस्र्ट को नया साल के जश्न को लेकर पुलिस का भी पहरा रहेगा। शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्यवाही करेगी। शहर के मुख्य चौराहों सहित होटलों व रेस्टोरेंटों के बाहर पुलिस जाप्ते तैनात रहेंगे और शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। शहर के प्रमुख स्थानों पर पुलिस जाप्ते तैनात रहेंगे। जिला आबकारी विभाग ने इस जश्न को लेकर अपनी पैनी नजरें गढ़ा दी हंै। आबकारी विभाग ने होटलों, ढाबों व रेस्टोरेन्टों पर बिना लाइसेंस के अवैध तरीके से शराब परोसने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए टीमें गठित की हंै, जो शहर सहित जिले भर में जांच कार्यवाही करेगी और बिना लाइसेंस शराब परोसने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगी। विभाग ने थर्टी फस्र्ट के दिन अवैध रूप से शराब की बिक्री और अवैध शराब के खिलाफ भी ठोस कदम उठाए हैं। होटलों तथा रेस्टोरेंटों पर जाकर शराब की जांच भी की जाएगी। विभाग की नजर अवैध शराब पर भी रहेगी। जिला आबकारी अधिकारी राजेश गोयल ने बताया कि आज रात को होने वाले जश्न को लेकर विभाग के सभी इंस्पेक्टरों को होटल, रेस्टोरेंट व ढाबों पर जांच कार्यवाही के निर्देश दिए, ताकि कोई भी बिना लाइसेंस शराब परोस नहीं सके। यदि कोई बिना लाइसेंस के शराब परोसता पाया गया तो उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। गोयल ने बताया कि क्युआरटी टीम भी गठित की गई है, जो तुरंत कार्यवाही करेगी। कई होटल व रेस्टोरेंट संचालकों ने नए साल के जश्न के लिए अस्थायी लाइसेंस के लिए आवेदन किए हंै, जिनको लाइसेंस दिए हैं।
आज रात को मनेगा नए साल का जश्न,