अगले 2 दिन तेज बारिश के साथ होगी ओलावृष्टि
जयपुर,(असं.-सरेराह)। कड़ाके की इस सर्दी के बीच मौसम विभाग के मुताबिक सीकर सहित 20 जिलों में ओलावृष्टि होने की आशंका है। ऐसे में आमजन के साथ किसानों की चिंता ज्यादा बढ़ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक समुद्रतल से पांच किलोमीटर ऊपर एक चक्रवात बना हुआ है। हिमालय के तराई क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ का असर 30 दिसम्बर की रात तक रहेगा। ऐसे में आगामी दिनों में सर्दी का कहर अभी ओर ज्यादा बढ़ सकता है। आगामी दो दिन भीषण सर्दी के हो सकते हैं। शीतलहर चलने के साथ ही न्यूनतम पारा ओर गिरने के साथ पाला गिरने की भी आशंका है। 31 दिसम्बर को मौसम खुला रहेगा। इसके बाद एक जनवरी को सीकर, झुंझुनूं, अजमेर, अलवर, जयपुर, दौसा, भरतपुर, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, बूंदी, भीलवाड़ा, चितौडगढ़़, प्रतापगढ़, उदयपुर, कोटा, झालावाड़, बारां, बांसवाड़ा जिले में बादलों की गर्जना के साथ बिजली गिरने और ओलावृष्टि की संभावना है।
अगले 2 दिन तेज बारिश के साथ होगी ओलावृष्टि