अज्ञात वृद्ध की स्टेशन पर संदिग्ध परिस्थिति में मौत
अजमेर,(असं.-सरेराह)। रेलवे स्टेशन पर बीती रात एक अज्ञात वृद्ध व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई, जबकि दो अन्य हादसों के शिकार हो गए। जीआरपी अजमेर पुलिस थाने के हैड कांस्टेबल राजेन्द्र जोशी ने बताया कि गुरुवार अलसुबह गश्त के दौरान रेलवे स्टेशन के बाहर मजार के निकट करीब 65 वर्षीय व्यक्ति का शव पड़ा मिला। आसपास पूछताछ करने पर उसके विषय में सभी ने अनभिज्ञता जाहिर की तो उसकी तलाशी ली गई, तलाशी में मृतक वृद्ध की जेब से एक डायरी मिली है, जिसमें मोबाइल फोन नम्बर लिखा मिला है, उस नम्बर पर फोन करके जानकारी ली जाएगी। मृतक व्यक्ति के शव को जवाहर लाल नेहरू अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है तथा उसकी शिनाख्तगी के प्रयास जारी हैं।
हैड कांस्टेबल जोशी का कहना है कि प्रथम दृष्ट्या अज्ञात वृद्ध की मौत रात के समय अत्यधिक सर्दी की चपेट में आने से हुई है, लेकिन मौत के असली कारणों का खुलासा मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने पर ही हो सकेगा, फिलहाल मृतक के परिजन की तलाश की जा रही है। जिनके मिलने पर ही शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
ट्रक ने मारी टक्कर
इसी प्रकार मसूदा निवासी नानूराम पुत्र रामचन्द्र कल शाम को बाइक पर सवार होकर अपने गांव आ रहा था, उसी दौरान ब्यावर सदर थाना इलाका स्थित हाईवे पर उसे अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी, इस घटना के बाद नानूराम को उपचार के लिए जेएलएन अस्पताल लाया गया था, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया और शव को अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करा दिया। संबंधित थाना पुलिस ने गुरुवार को अस्पताल पहुुंचकर मृतक नानूराम के शव का अस्पताल से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया।
पत्थर गिरने से मजदूर की मौत
इसी प्रकार सुरसरा किशनगढ़ निवासी लखमाराम कल मार्बल ऐरिया में मजदूरी करते वक्त मार्बल पत्थर अचानक सिर पर गिरने से घायल हो गया था जिसको उपचार के लिए जेएलएन अस्पताल लाया गया था जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मरा हुआ घोषित कर दिया, मृतक के एक परिजन ने अस्पताल में बताया कि मृतक लखमाराम किशनगढ़ मार्बल एरिया स्थित शांतिनाथ इस्टोनेन्स मार्बल फैक्ट्री में मजदूरी करते वक्त घायल हुआ था, गांधीनगर थाना पुलिस ने गुरुवार को मृतक लखमाराम के शव का जेएलएन अस्पताल से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया।
अज्ञात वृद्ध की स्टेशन पर संदिग्ध परिस्थिति में मौत