छोटे भाई की जान बचाने के लिए मौत से खेल गया बड़ा भाई
जयपुर,(असं.-सरेराह)। अपने छोटे भाई की जान बचाने के लिए बड़ा भाई मौत से खेल गया। मामला सीकर का है। यहां वार्ड 12 के राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल की छत पर लोहे के पाइप से पतंग लूटने के दौरान बिजली के तारों से करंट लगने से एक बच्चे की मौत हो गई। दूसरे बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसा मंगलवार शाम को वार्ड 12 में बुच्यानी क्षेत्र के पास हुआ। परिजन साजिद ने बताया कि 11 वर्षीय अशरफ और 9 वर्षीय आशू पुत्र इशाख शाम के समय में स्कूल की छत पर चढकऱ चाइनीज मांझे से पतंग उड़ा रहे थे। तभी एक पतंग कट कर उनकी तरफ आई। आशू ने लोहे के पाइप से पतंग की डोर को पकडऩे का प्रयास किया। स्कूल के पास में ही 11 हजार केवी की बिजली की लाइन जा रही थी। पतंग बिजली के तारों में फंस गई। पतंग में चाइनीज मांझा लगा हुआ था। मांझे से पाइप लगते ही करंट आने लग गया। आशू सुनने और बोलने में सक्षम नहीं है। करंट लगने पर वह सुध-बुध खोने लग गया। उसे देखकर उसका भाई अशरफ बचाने आया तो उसको भी करंट ने पकड़ लिया। तभी उनकी चीख सुनकर पड़ोस के लोग छत पर दौड़े। लोगों ने दोनों को किसी तरह से बचाया। शोर सुनकर वहां पर आस-पड़ोस के काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई। दोनों भाइयों को छत से उतार कर नीचे लेकर आए। एंबुलेंस बुलाकर दोनों को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। आशू करंट से पूरी तरह से झुलस गया। चिकित्सकों ने आशू को मृत घोषित कर दिया। बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। अशरफ को गंभीर हालत में भर्ती करवाया गया बच्चे को अस्पताल में लाने वाले युवक मुबारिक अली ने बताया कि मौके पर आशू की स्थिति काफी नाजुक लग रही थी। अशरफ के हार्ट को पंपिंग कर काफी कोशिश की। फिलहाल उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
छोटे भाई की जान बचाने के लिए मौत से खेल गया बड़ा भाई