धमकी देकर किराएदार ने कर दिया युवती से शर्मनाक काम

धमकी देकर किराएदार ने कर दिया युवती से शर्मनाक काम
जयपुर,(असं.-सरेराह)। शहर में महिला अत्याचार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शहर में एक युवती व महिला से बलात्कार करने के मामले सामने आए हैं। पिता को जान से मारने की धमकी देकर युवती से बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पीडि़ता ने इस सम्बंध में गलतागेट थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार बासबदनपुरा निवासी 18 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया कि आरोपी राजेश उनके मकान पर पूर्व में किराए से रहता था इसी दौरान आरोपी एक दिन उसे अकेला पाकर कमरें में घुस आया और उसके पिता को जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने डरा धमका कर उसके साथ बलात्कार किया। घटना के बारें में किसी को बताने उसके परिवार को क्षति पहुंचाने व उसे बदनाम करने की धमकी दी। इससे पीडि़ता कुछ दिन गुमशुम रही। यह देखकर परिजनों ने उससे कई बार पूछा तो पीडि़ता ने सारी आपबीती बताई। इस पर परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाया। मामला सामने आने के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस की एक टीम आरोपी की धरपकड़ के लिए दिल्ली पहुंच गई।                               
दोस्ती गांठ कर महिला से बलात्कार 
एक महिला से दोस्ती गांठ कर बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पीडि़ता ने इस सम्बंध में आमेर थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार लालवास निवासी 31 वर्षीय महिला ने मामला दर्ज करवाया कि वह किसी कारणवश अपने पति से अलग रहती थी। किराए पर गलतागेट में रहने के दौरान लियाकत नाई ने उससे दोस्ती गांठ ली। एक दिन आरोपी ने उसे पीने को चाय दी। इससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपी ने उसके साथ बलात्कार किया और उसकी अश्लील विडियों बना लिया। इसके बाद आरोपी उसे बदनाम करने की धमकी देकर लगातार ब्लैकमेल करने लगा। आरोपी लम्बे समय से उसका देहशोषण करता आ रहा है। आरोपी करीब चार साल से उसका देहशोषण करता आ रहा है। इससे परेशान होकर पीडि़ता देर रात थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। पुलिस इस मामले में आज पीडि़ता को मेडिकल करवाने के साथ उसके 164 के बयान करवाएगी।