एडीजी ने किया आईजी कार्यालय का निरीक्षण

एडीजी ने किया आईजी कार्यालय का निरीक्षण
अजमेर,(असं.-सरेराह)। जयपुर रोड पर स्थित आईजी कार्यालय का गुरुवार को एडीजी सुरेन्द्र सिंह ने वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान एडीजी सिंह को आईजी कार्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस होगी पुलिस
इस दौरान पत्रकारों से मुखातिब होते हुए एडीजी सिंह ने कहा कि उच्चाधिकारी कार्यालय और पुलिस मुख्यालय में बैठे उच्चाधिकारियों को हर वर्ष पुलिस रेंज कार्यालय और जिला मुख्यालय कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण का कार्य दिया जाता है, जिसके तहत इस बार उनको अजमेर रेंज और भीलवाड़ा जिला पुलिस का निरीक्षण करना है आज उसकी तहत वे अजमेर रेंज के आईजी कार्यालय का निरीक्षण करने आए हैं।
सिंह ने कहा कि वार्षिक निरीक्षण में यह देखा जाता है कि गुजरे साल में कानून व्यवस्था की स्थिति क्या रही और उस स्थिति से निपटने के लिए मौजूदा अधिकारियों ने क्या-क्या प्रयास किए तथा वे काफी थे या नाकाफी रहे, इसके अलावा रेंज में किस प्रकृति के अपराध ज्यादा घटित हुए तथा यदि अपराध घटे हैं तो उनका प्रमुख कारण क्या रहे हैं, उनकी समीक्षा की जाती है तथा यदि एक ही प्रकार के अपराध बढ़े हैं तो उनको रोकने के लिए क्या करान जरूरी है उसकी चर्चा की जाती है तथा दिशा निर्देश दिए जाते हैं।
आधुनिक तकनीक से लैस किया जाएगा
उन्होंने कहा कि वे टेक्नीकल सर्विस से जुड़े हंै तथा  आज के दौर में आधुनिक टेक्निक से पुलिस को लैस किया जा रहा है, जिसके तहत अपराध और अपराधियों पर नजर रखी जा रही है, लेकिन इसे आधुनिक एवं नई तकनीक और नए सिस्टम से अपग्रेड करने की आवश्यकता को पूरा किया जा रहा है, सिंह ने कहा कि हर वर्ष एक या दो रेंज को अपग्रेड करने का कार्य प्रगति पर है। इसके लिए 112 व 100 नम्बर डायल सेवा पूरे प्रदेश में जारी की गई है। नए एप भी जारी किए जा रहे हैं जिससे अपराधियों पर नजर रखी जा रही है। समाचार लिखे जाने तक एडीजी सिंह आईजी कार्यालय का निरीक्षण कर रहे थे तथा अजमेर रेंज के  आईजी संजीव नार्जरी के कार्यालय में रिकार्ड आदि का अवलोकन कर रहे थे।