हाइवे पर लगा लंबा जाम, हादसे में स्कॉर्पियो, इनोवा, स्विफ्ट, ट्रक और पिकअप क्षतिग्रस्त, यात्रियों को हल्की चोटें आईं, एनएच 8 पेट्रोलिंग टीम द्वारा मौके पर राहत कार्य चलाया
जयपुर,(असं.-सरेराह)। अलवर जिले के बहरोड में दुधेड़ा गांव के पास आज सुबह घने कोहरे के कारण 5 गाडिय़ां हादसे का शिकार हो गई, जिसके कारण वाहनों में सवाल लोगों को हल्की चोटें भी आईं। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद वाहनों में सवार लोगों को उचित स्थान तक पहुंचाया गया। जानकारी अनुसार, प्रदेश में सर्दी के साथ कोहरा भी हर दिन बढ़ता जा रहा है। सोमवार सुबह एनएच 8 पर भी घना कोहरा छाया रहा। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस बीच बहरोड़ के दुधेड़ा के पास अचानकर 5 गाडिय़ां आपस में हादसे का शिकार हो गई। जिसमें स्कॉर्पियो, इनोवा, स्विफ्ट, ट्रक और पिकअप शामिल है। जिसके बाद एनएच8 पेट्रोलिंग टीम द्वारा मौके पर राहत कार्य चलाया गया। नेशनल हाइवे पर हुए इस हादसे के कारण लंबा जाम लग गया। जाम खुलवाने के लिए पुलिस को क्रेन की मदद लेनी पड़ी। जिसके बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को हाइवे से हटाया जा सका
घने कोहरे के कारण एक-एक कर 5 गाडिय़ां हुई हादसे का शिकार