अजमेर,(असं.-सरेराह)। संभाग के सबसे बड़े जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के हृदय रोग विभाग में कैथलेब मशीनें पिछले तीन-चार दिनों से बंद पड़ी हैं, जिसके चलते यहां ईलाज के आने वाले मरीजों की जान सांसत में आई हुई है। खास बात यह है कि लाखों रुपए की लागत से यहां मशीनें स्थापित की गई हैं, जो ज्यादातर बंद रहने से इस सम्भाग स्तरीय एक मात्र बड़े अस्पताल की अस्मिता खतरे में आई हुई है।
रोजाना आते हैं20-25 मरीज
हृदय रोग विभाग में ज्यादातर गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीज आते हैं और उनको समय पर उपचार नहीं मिलने से उनकी जान भी जा सकती है, ऐसे में मरीजों की प्राण रक्षा के लिए करोड़ों रुपए खर्च करके यहां बनाई गई कैथलेब और उसमें स्थापित की गई मशीनें बंद पड़ी होने से सरकार के सारे प्रयास विफल होते नजर आ रहे हैं। सोमवार को हृदयरोग विभाग में आए मरीजों और उनके परिजन ने बताया कि कैथलेब 26 दिसम्बर, 2019 से बंद पड़ी है, कारण पूछने पर बताया जाता है कि मशीनें खराब पड़ी हैं, जिसकी शिकायत भी संबंधित कर्मचारी ने उसी दिन अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर अनिल जैन को लिखित में भेज दी थी, लेकिन अभी तक उनकी ओर से इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है।
हृदय रोग विभाग में कैथलेब मशीनें बंद, मरीज परेशान