जरुरतमंदों को बांटे कम्बल


अजमेर,(सरेराह)। द स्मार्ट अजमेरियन के तत्वावधान में कम्बल बांटे गए। द स्मार्ट अजमेरियन के अध्यक्ष सोना धनवानी ने बताया कि समिति का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी सेवाएं देना है, जिसके तहत बढ़ती सर्दी को देखते हुए वरिष्ठ पत्रकार व समाज सेवी गिरधर तेजवानी के नेतृत्व में पद्मिनी रिसोर्ट के आगे गांव खाजपुर क्रेसर रोड पर जरुरतमंदों को 151 कम्बल बांटे गए। इस अवसर पर संस्था के हरिराम कोढवानी, रागिनी चतुर्वेदी, नरेश भागानी, हरीश लखयानी, प्रकाश भोजवानी, गिरीश आसनानी, निखिल टंडन, दीपा पारवानी, आशा राणा, लक्ष्मण तौलानी, हरीश खेमानी, शिव कुमार भागवानी, गुलजीत छाबड़ा, दिनेश के शर्मा, राजकुमार कलवानी, अविनाश शर्मा, तुषार सोनवाल, सुरेन्द्र कुमार शर्मा, राहुल शर्मा, राजीव जैन, निराला अनिल गोयर, चन्द्र केसवानी, शिशिर गुप्ता व सभी पदाधिकारी मौजूद थे।