जयपुर में लोगों की जान पर भारी रफ्तार

जयपुर में लोगों की जान पर भारी रफ्तार
एक की मौत, चार घायल
जयपुर,(असं.-सरेराह)। मालवीय नगर में देर रात एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक बोलेरों छोड़कर भाग निकला। पुलिस के अनुसार रात करीब साढ़े बारह बजे नंदपुरी पुलिया के पास एक तेज रफ्तार बोलेरो ने आगे चल रही बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक बोलेरो छोड़कर भाग निकला। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने बाइक सवार युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान चौथ का बरवाडा सवाई माधोपुर निवासी 27 वर्षीय मुरारी लाल के रूप में हुई है। मुरारी एक फूड सप्लायर कम्पनी में डिलीवरी बॉय का काम करता था। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि बाइक बुरी तरह से चकनाचूर हो गई और बाइक सवार युवक उछलकर दूर जा गिरा। इससे उसका हेलमेट भी क्षतिग्रस्त हो गया।पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर थाने पर खड़ा करवा दिया है। पुलिस कार चालक की तलाश में जुटी है।