कार पलटी, चार घायल

कार पलटी, चार घायल
जयपुर,(असं.-सरेराह)। बाइस गोदाम के नजदीक आज अलसुबह एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पेड़ से टकराने के बाद पलट गई। हादसे में कार सवार चार लोग चोटिल हो गए। हादसे की सूचना पर सड़क दुर्घटना अनुसंधान इकाई साउथ मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कार को सीधा कर थाने पर खडा करवा दिया।
पुलिस के अनुसार सुबह करीब साढ़े पांच बजे दाना पानी रेस्टोरेंट के पास एक कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे के बाद कार पलट गई। हादसे के समय कार में चार लोग सवार थे। पुलिस ने कार सवार लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया, जहां पर सभी को प्राथमिक उपचार के बाद छुटटी दे दी गई।  जांच अधिकारी हैंडकांस्टेबल सुरेंद्र ने बताया कि हादसा कार के तेज रफ्तार में होने के कारण हुआ। हादसा जनपथ के नजदीक नाले पर हुआ। गनीमत रहीं कि हादसे में किसी को ज्यादा चोट नहीं आई।