कोहरे के कारण रोडवेज बस व ट्रक में भिड़ंत लोडिंग जीप पलटी, यात्रियों में मची चीख-पुकार
जयपुर,(असं.-सरेराह)। जिले में जयपुर दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोहरे के कारण अलग-अलग जगह बीती रात को दो सड़क हादसे हुए जिनमें आधा दर्जन लोगों के चोट आई है। पुलिस ने चोटिल हुए लोगों को चंदवाजी के समीप निम्स अस्पताल में पहुंचाया. पहला हादसा मनोहरपुर टोल प्लाजा के पास एनएच-8 जयपुर दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ, जहां पर कोहरे के कारण लोडिंग जीप अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई। हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन हाईवे पर लोडिंग जीप के पलट जाने से यातायात प्रभावित रहा, इधर चंदवाजी पुलिस थाना इलाके में अचरोल के समीप कोहरे की वजह से ट्रक और रोडवेज बस में भिड़ंत हो गई। हादसे में करीब आधा दर्जन यात्री चोटिल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोटिल हुए लोगों को निम्स अस्पताल में पहुंचाया। वहीं हादसे के कारण करीब आधा घंटा तक यातायात प्रभावित रहा। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त रोडवेज बस को हाईवे से हटाकर यातायात सुचारू कराया। ट्रक की भिड़ंत से रोडवेज बस के केबिन के परखच्चे उड़ गए। अचानक हुए हादसे के कारण बस में सवार यात्रियों में चेक पुकार मच गई। ट्रक और रोडवेज बस के भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बस की केबिन आगे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बस में सवार यात्रियों की चीख-पुकार वह भिड़ंत की आवाज सुनकर आसपास से आए लोगों ने यात्रियों को बाहर निकाला। सुरक्षित बचे यात्रियों को पुलिस ने दूसरी बस से रवाना किया। नेशनल हाईवे पर सड़क हादसों के कारण दोनों जगह यातायात प्रभावित रहा। जाम लगने से अन्य वाहन चालकों व यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने दोनों जगह पहुंच कर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू कराया। तब जाकर यात्रियों को राहत मिली। कोहरे की वजह से नेशनल हाईवे पर यातायात धीमी गति से चलता नजर आया। ऐसे में मनोहरपुर टोल प्लाजा पर करीब डेढ़ किमी तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही। क्षेत्र में सुबह देर तक कोहरा छाया रहा।
कोहरे के कारण रोडवेज बस व ट्रक में भिड़ंत लोडिंग जीप पलटी, यात्रियों में मची चीख-पुकार