मकान में भीषण आग की सूचना देकर जांची कार्य कुशलता

मकान में भीषण आग की सूचना देकर जांची कार्य कुशलता
अजमेर,(असं.सरेराह)। नया बाजार स्थित खजाना गली में आज सुबह छाबड़ा भवन में भीषण आग लगने की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम हरकत में आ गई, देखते ही देखते ढाई मिनट के भीतर वहां कोतवाली थाना प्रभारी शमशेर खां पुलिस जाप्ते के साथ वहां पहुंच गए जबकि अगले पांच मिनट में वहां फायर ब्रिगेड प्रभारी हबीब भी दमकल गाडिय़ों सहित वहांं पहुंच गए तथा अगले पांच मिनट में आग पर काबू करके अपनी कार्यकुशलता का प्रदर्शन किया।
तंग गली में लगी आग
जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष से शनिवार सुबह करीब पौने ग्यारह बजे सूचना प्रसारित की गई कि नया बाजार स्थित खजाना गली में छाबड़ा भवन में भीषण आग लगी है, स्थानीय पुलिस, फायरब्रिगेड व अन्य रेस्क्यू टीमें वहां तुरन्त पहुंचे। उक्त सूचना मिलते ही सबसे पहले कोतवाली थाना प्रभारी शमशेर खां मय दलबल के वहां पहुंच गए और लोगों की भीड़ को उस मकान तक जाने से रोकना शुरू कर दिया जिसमें आग लगने की सूचना थी, उसके बाद फायरब्रिगेड विभाग के अधिकारी हबीब अहमद वहां पर मय टीम के पहुंच, इनके अलावा भी अन्य विभाग के अधिकारी वहां पहुंचे थे।
फायरब्रिगेड अधिकारी हबीब अहमद ने बताया कि छाबड़ा भवन जिसमें आग लगी थी, वह संकरी गली में था, जिसके चलते दमकल की बड़ी गाड़ी वहां नहीं पहुंच सकी तो फायरब्रिगेड की छोटी गाड़ी (जीप) को लाया गया तो वह भी मकान तक जाने में असमर्थ हो गई, आखिर में तुरन्त फायर ब्रिगेड के बाईक दल को बुला लिया और मकान तक बड़ी दमकल गाड़ी जो काफी दूर खड़ी रह गई थी, उसके आग बुझाने वाले पानी के लम्बे पाइप लेकर बाईक ब्रिगेड मकान तक ले गई और आग को मात्र तीन मिनट मेें काबू कर लिया।
मॉक ड्रिल कराई थी
पुलिस तथा फायरब्रिगेड ने संयुक्त बयान जारी कर बताया कि बाजार में तंग गली  के एक मकान में आग लगने की सूचना देकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था, जिसमें पुलिस व फायरब्रिगेड की कार्यकुशलता की परख की गई इस परख में दोनों ही विभाग के कर्मचारी और अधिकारी सफल साबित हुए।