नि:शुल्क यूरोलॉजी शिविर में उमड़े मरीज

नि:शुल्क यूरोलॉजी शिविर में उमड़े मरीज
अजमेर,(असं.-सरेराह)। स्वामी हिरदाराम की प्रेरणा, जवाहर लाल नेहरू अस्पताल व जीव सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क यूरोलॉजी शिविर का शुभारंभ मंगलवार सुबह जेएलएन अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर अनिल जैन ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस मौके पर अमेरिका से आए रेजीडेंट चिकित्सक डॉक्टर बेन हार्पर सहित जेएलएन अस्पताल में यूरोलॉजी यूनिट हैड डॉक्टर रोहित अजमेरा, जीव सेवा समिति के अजमेर प्रभारी जगदीश वच्छानी, जेएलएन अस्पताल के रेजीडेंट चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ के कर्मचारी उपस्थित थे। इस शिविर में मंगलवार सुबह से ही मरीजों के आने का तांता सा लग गया।