फर्जी ट्रांजेक्शन मैसेज दिखाकर ले उड़ा मोबाइल फोन

फर्जी ट्रांजेक्शन मैसेज दिखाकर ले उड़ा मोबाइल फोन
दुकानदार ने दर्ज कराई एफआईआर, जांच जारी
अजमेर,(असं.-सरेराह)। क्लॉक टावर थाना इलाका कचहरी रोड पर पंजाब नेशनल बैंक के सामने गैलेक्सी वल्र्ड शॉप संख्या 11के दुकानदार को मोबाईल फोन पर पेटीएम के जरिए रुपए ट्रांसफर का फर्जी मैसेज दिखाकर कीमती मोबाइल फोन लेजाने का मामला सामने आया है, दुकानदार ने क्लॉक टावर थाना पुलिस को निकिल नामक युवक के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया है, पुलिस आरोपी के खिलाफ जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि संत नामदेव मोहल्ला, लक्ष्मीचौक, नया बाजार निवासी गिरीश हमनानी पत्नी अशोक कुमार हेमनानी ने थाने को शिकायत दी है कि कचहरी रोड पर पीएनबी के सामने उसकी गैलेक्सी वल्र्ड टाईटल से मोबाइल फोन एसेसरी की दुकान है, कल शाम को दुकान पर निकिल नामक युवक आया था और उसने मोबाइल फोन पसंद किया और उसका भुगतान पे-टीएम कार्ड से करने का बहाना बनाकर उसे फर्जी ट्रान्जेक्शन मैसेज फोन पर दिखाकर फोन ले लिया और चलता बना, जब उसने अपने बैंक खाते की जानकारी ली तो उसमें उक्त ट्रांजेक्शन नहीं होना बताया गया। पीडि़ता हेमनानी का आरोप है कि निकिल ने उसके साथ धोखाधड़ी करके हजारों रुपए कीमत का मोबाइल फोन प्राप्त किया है, जिसके खिलाफ पुलिस कार्यवाही की जावे। उक्त शिकायत पर थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।