साईकल के स्थान पर मोटर साईकल भत्ते, बाहर से आने वाले पुलिसकर्मियों को रहने की व्यवस्था व महिला पुलिस कर्मियों को पुलिस लाईन में पीने का पानी व शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराने के मुद्दे छाए रहे
अजमेर,(असं.-सरेराह)। रेंज स्तरीय पुलिस स्टाफ काउंसिल की बैठक सोमवार को रेंज के पुलिस महानिरीक्षक संजीव नार्जरी की अध्यक्षता में आईजी कार्यालय में सम्पन्न हुई। इस बैठक में पुलिस की आम समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया तथा जो समस्या स्थानीय स्तर पर सुलझाई जा सकती थी, उनका समाधान निकाला गया और बाकी समस्याओं को लिखित में पुलिस मुख्यालय भेज दिया गया। बैठक में रेंज के जिलों में तैनात पुलिसकर्मियों की आम समस्याओं के तहत साईकल के स्थान पर मोटर साईकल भत्ता दिए जाने, रेंज के जिलों अथवा राज्य के किसी भी जिले से यहां आने वाले पुलिस कर्मियों के ठहरने की स्थाई व्यवस्था करने तथा पुलिस लाईन में महिला पुलिस कर्मियों के लिए पीने के पानी व बाथरुम की अलग से व्यवस्था के मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।
साल में दो बार बैठक
रेंज के आईजी संजीव नार्जरी ने पत्रकारों से मुखातिब होकर बताया कि राज्य भर में रेंज स्तर पर साल में दो बार स्टाफ कॉउसिल की बैठक आयोजित की जाती है, जो छह माह के अंतराल पर यहां भी आयोजित की जाती है। इस साल की दूसरी स्टाफ काउंसिल सदस्यों की बैठक आज सोमवार को रखी गई थी, जिसमें रेंज के चारों जिलों से स्टाफ काउंसिल के प्रतिनिधियों ने उपस्थिति दर्ज कराई। आईजी नार्जरी ने बताया कि बैठक में पुलिस कर्मियों की आम समस्याओं में मुख्य रूप से जो बात सामने आई, उनमें कहा गया कि पुलिस कर्मियों को आज तक साईकल भत्ता दिया जाता रहा है, जो गुजरे जमाने की बात हो गई है, अब पुलिस कर्मी मोटर साईकल को काम में लेते हैं, जिसके चलते उनको साईकल की जगह मोटर साईकल भत्ता दिया जाना चाहिए। इस समस्या के विषय में आईजी नार्जरी ने पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखा है कि पुलिसकर्मी को पांच सौ रुपए साईकल भत्ता दिया जाता है, उसके स्थान पर मोटर साईकल भत्ते के नाम से राशि बढ़ाकर दिया जाए तो पुलिस कर्मियों का मनोबल और ऊंचा उठेगा। इसके अलावा दूसरे जिलों व देश के किसी भी राज्य से यहां किसी काम से आने वाले पुलिस कर्मियों को ठहरने की सुविधा उपलब्ध कराने का मुद्दा भी बैठक में सामने आया था, जिसका समाधान भी कराने के लिए पुलिस लाईन में एक बैरिक का अलग से निर्माण कराने की अनुशंषा आईजी नार्जरी ने पुलिस मुख्यालय को भेज दी है, जिसके तहत बैरिक में चारपाई व गद्दे, रजाई, बैडशीट आदि के लिए अलग से फंड उपलब्ध कराने की अनुसंषा भी उनके द्वारा की गई है। आईजी नार्जरी ने बताया कि महिला पुलिसकर्मियों की आम समस्या भी सामने आई है, जिनके तहत पुलिस लाईन में उनके लिए पीने के पानी तथा अलग से बाथरूम बनाए जाने की मांग लम्बे समय से की जाती रही है, उक्त समस्या का समाधान स्थानीय स्तर कर दिया जाएगा। बैठक में आईजी नार्जरी के अलावा रेंज के जिला पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षकों आदि ने भाग लिया।
पुलिस स्टाफ काउंसिल की बैठक सम्पन्न