रेलगाडिय़ों में अपराधों का ग्राफ हुआ कम-एडीजी सोनी
अजमेर,(असं.-सरेराह)। रेलगाडिय़ों में रेलयात्रियों के साथ होने वाली आपराधिक वारदातों का ग्राफ पिछले कुछ समय में काफी नीचे आ गया है, जिसका सबसे बड़ा कारण राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल में तालमेल और दोनों के द्वारा रेलगाडिय़ों में संयुक्त रूप से अभियान चलाया जाना है और आगे भी इसी प्रकार तालमेल से अपराधियों की धरपकड़ जारी रहेगी। यह कहना है कि सीआईडी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भगवानलाल सोनी का, वे सोमवार को अजमेर जीआरपी का वार्षिक निरीक्षण करने के लिए जीआरपी पुलिस लाइन में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।
मादक पदार्थ तस्करों पर नजर
सोनी ने कहा कि इस वर्ष जीआरपी और आरपीएफ ने रेलगाडिय़ों में होने वाली मादक पदार्थों की तस्करी पर काफी हद तक लगाम लगा दी है। इतना ही नहीं, जीआरपी पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े बड़े अपराधियों को नशीले पदार्थों सहित पकड़ा है और उनके नेटवर्क को ध्वस्त करने का काम भी किया है।
महिलाओं की सुरक्षा प्रथम कदम
एडीजी भगवानलाल सोनी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि रेलगाडिय़ों में महिलाओं और बालक-बालिकाओं के साथ होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश जारी किए गए थे, जिनके तहत जीआरपी पुलिस की टीम ने चलती रेलगाडिय़ों में महिलाओं, युवतियों व बालिकाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देशों के तहत कई कार्यवाहियां की हंै और बदमाशों को पकड़कर उनके अंजाम तक पहुंचाया है। इससे पहले आज सुबह एडीजी सीआईडी बी.एल. सोनी, अजमेर जीआरपी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे, जहां उनकी अगवानी जीआरपी अजमेर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल ने की। बाद में वे जीआरपी पुलिस लाइन गए, जहां जीआरपी एसपी मनीष कुमार और उनकी टीम ने एडीजी सोनी को गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया तथा सोनी ने परेड का निरीक्षण किया।
किया वार्षिक निरीक्षण
एडीजी सोनी ने जीआरपी पुलिस द्वारा सालभर में की गई कार्यवाही का अवलोकन किया और रोजनामचे सहित मालखाने का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यह एक सतत् प्रक्रिया है, जो हर वर्ष की जाती है।
इसके तहत अपराधियों की प्रवृत्ति और पुलिस द्वारा उन पर लगाम लगाने के प्रयासों की समीक्षा करके आगे की रणनीति तय की जाती है, ताकि अपराधियों पर नकेल कसी जा सके। उन्होंने इस वर्ष जीआरपी पुलिस की कार्यवाही की सराहना की और कहा कि कुछ कमियों के बावजूद जीआरपी पुलिस अजमेर ने अपराधियों पर अच्छी तरह कार्यवाही की है, जो कमी रही, उनको दूर करने के निर्देश दिए गए हैं।
इस मौके पर अजमेर जीआरपी पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल, जीआरपी अजमेर थाना प्रभारी सुशीला विश्नोई सहित अजमेर जीआरपी के सभी सीओ और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
रेलगाडिय़ों में अपराधों का ग्राफ हुआ कम-एडीजी सोनी