मुआवजे की मांग पर मिला आश्वासन
जयपुर,(असं.-सरेराह)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को बाड़मेर जिले के धनाऊ क्षेत्र में टिड्डी प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर किसानों से मुलाकात की। आंखों में आंसू लिए रुंधे गले से किसानों ने गहलोत को बताया कि लाखों-करोड़ों की संख्या में आई टिड्डी उनकी फसल चट कर चुकी है। किसानों की हालत बहुत खराब हो चुकी है। ऐसे में सरकार उन्हें मुआवजा दे। गहलोत ने किसानों की पीड़ा सुन उन्हें हरसंभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया। टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के लिए रविवार शाम बाड़मेर पहुंचे गहलोत आज सुबह सबसे पहले धनाऊ पहुंचे। धनाऊ क्षेत्र के अधिकांश खेतों में टिड्डी पूरी फसल चट कर चुकी है। टिड्डी के लगातार हमलों से त्रस्त किसान अपने खेत रामभरोसे छोड़ चुके है। टिड्डी प्रभावित कुछ खेतों का जायजा लेने के बाद गहलोत ने किसानों से मुलाकात की। विशेषरूप से महिलाओं ने टिड्डी से हुए नुकसान के बारे में गहलोत को विस्तार से जानकारी दी। किसानों ने गहलोत को बतााया कि जुलाई में सबसे पहले टिड्डी हमला हुआ था। उस समय टिड्डी सारी फसल खा गई। अब एक बार फिर टिड्डियों के बड़े समूह ने हमला बोल दिया। टिड्डियों के लगातार हो रहे हमलों से किसानों की कमर टूट चुकी है। ऐसे में अब सरकार से ही उन्हें मदद की उम्मीद है। गहलोत ने सभी किसानों से चर्चा कर उन्हें भरपूर मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद गहलोत जालोर जिले के सांचौर क्षेत्र में टिड्डी प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेने निकल पड़े। सांचौर से गहलोत जैसलमेर जिले के रामगढ़ का भी दौरा करेंगे। किसानों की मांग है कि मुख्यमंत्री किसानों के बर्बाद खेतों का दौरा करने के बाद उनके दर्द को समझ फसल बर्बादी का मुआवजा भी दिलाएं। रबी सीजन में एक-एक किसान को 8-10 लाख रुपए की फसल खराब हुई है। पीएम फसल बीमा में टिड्डी जैसी आपदा को शामिल करने की मांग की जाए, ताकि इंश्योरेंस करने पर किसानों की फसल कवर हो सके।
रुंधे गले के साथ किसानों ने मुख्यमंत्री गहलोत को बताया टिड्डी से हुआ खराबा