संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत

संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत
अजमेर,(असं.-सरेराह)। दरगाह थाना इलाके में बीती रात एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई, पुलिस ने मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
बेहोशी की हालत में कराया भर्ती
पुलिस के अनुसार जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के मेडिकल ज्यूरिस्ट चिकित्सक ने थाने को सूचना दी थी कि लाखन कोटड़ी निवासी असलम उर्फ राजा पुत्र रब्बूल को कल रात बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था, जिसको चिकित्सकों ने भर्ती कर जांच शुरू की तो वह जांच में मृत पाए जाने पर चिकित्सक ने उसे मरा हुआ घोषित करके अस्पताल की मोर्चरी में शव को रखवा दिया, कार्यवाही के लिए पुलिस पहुंचे। उक्त सूचना पर पुलिस बुधवार सुबह जवाहर लाल नेहरू अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम अस्पताल से कराया गया। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्ट्या जांच में सामने आया है कि असलम ने जहरीली वस्तु का सेवन किया था जिसके चलते उसकी मौत हो गई जबकि मौत के कारणों का खुलासा असलम की पोस्टमार्टम रिर्पोट आने पर ही चल सकेगा। मामले की जांच जारी है, शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद  शव असलम के परिजन को सौंप दिया है।