सरपंच के लिए गांवों में बिछने लगी बिसात

सरपंच के लिए गांवों में बिछने लगी बिसात
आरक्षित सीटों पर प्रभावशाली लोगों को मोहरों की तलाश,  सामने आने लगे दावेदारों के नाम, चहुंओर चुनावी चर्चाओं का शोर
- इन्द्रशेखर भटनागर
अजमेर। ग्राम पंचायतों के चुनावों को लेकर सरपंच व वार्डपंच पदों के आरक्षण की लॉटरी निकालने के बाद से जिले के ग्रामीण क्षेत्र में चहुंओर चुनावी चर्चाएं शुरू हो गई है। लॉटरी के बाद से गांवों में चौपालों व चाय की दुकानों पर लोग चुनाव की ही चर्चा करते नजर आए। हालांकि चुनाव अभी दूर हंै, लेकिन अभी से चुनावी बिसात बिछना शुरू हो गई है। गांवों में लोगों ने अभी से सरपंच पद को लेकर कयास लगाने शुरू कर दिए हैं। इधर, आरक्षण निर्धारित होने से चुनाव लडऩे वालों में भी कहीं खुशी और कहीं गम दिखाई दिया। जहां मनमुताबिक आरक्षण निर्धारित हो गया या जनरल सीटें निर्धारित हुई हैं, वहां लोगों में खुशी नजर आई, जबकि इसके विपरीत लॉटरी निकलने से कई जगह गम भी नजर आया।
सोशल मीडिया पर अभी से जताने लगे उम्मीदवारी
पंचायतराज के चुनाव अभी दूर हैं। इसके बावजूद सरपंच व वार्डपंचों की लॉटरी निकलते ही लोगों ने सोशल मीडया पर पोस्टें डालकर उम्मीदवारी जताना शुरू कर दिया है। लॉटरी निकलने के बाद से लोग फेसबुक व वाट्सएप पर छाए हुए हैं। 
कुछ लोग अभी जमीन तलाश रहे हैं
जिन ग्राम पंचायतों में पुरुष पिछले कई माह से चुनाव लडऩे की तैयारी में लगे हुए थे, वहां महिलाओं का आरक्षण निर्धारित होने पर पत्नी को चुनाव लड़ाने की तैयारी शुरू कर दी है। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अब खुद की जगह पत्नी के नाम से पोस्टें भी डालना शुरू कर दिया है।
सामान्य सीटों पर होगा रोचक मुकाबला
ग्रामीणों का कहना है कि जिन ग्राम पंचायतों में सरपंच पदों के लिए जहां सामान्य सीट निर्धारित हुई है, वहां चुनाव की स्थिति रोचक रहेगी। सामान्य सीटों पर सभी वर्ग के प्रत्याशी मैदान में होने से मुकाबले भी रोचक होने की स्थिति बन रही है। जिले की भिनाय पंचायत समिति के गांवों में भी चुनावी माहौल धीरे-धीरे गति पकडऩे लगा, यही नहीं, यहां अधिकांश जगहों पर चुनावी मैदान में उतरने वालो के नाम भी सामने आने लगे हैं।
भिनाय पंचायत समिति में आरक्षण की स्थिति
सरपंच के चुनावों के लिए निकाली गई आरक्षण लाटरी में जहां देवपुरा, बड़ली, कनेइकला अनुसूचित जाति, लामगरा छछुंदरा एससी महिला, राताकोट एसटी, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए एकलसिंघा, कुम्हारिया, चांपानेरी, ओबीसी महिला के लिए बडग़ांव, गुड़ाखुर्द, सामान्य के लिए बुबकिया, नागोला, राममालिया, सिंगावल,  नांदसी, पडागा ओर सामान्य महिला के लिए कराटी, देवलियकला, पाडलिया, बांदनवाड़ा, धान्तोल, भिनाय, सोबड़ी, केरोट में सामान्य महिला के लिए आरक्षित हो गई है।
 उपखण्ड मुख्यालय भिनाय में जहां सामान्य महिला के लिए सीट आरक्षित है, वहां अर्चना सुराणा, पूर्व सरपंच विजय धाभाई, पूर्व सरपंच शांतिलाल ढाबरिया,पूर्व सरपंच तुलसी राम खींची, कैलाश मिश्रा अपने अपने परिवार की महिलाओं को आगे लाकर दावेदारी ठोक सकते हैं। यहां मैना शर्मा  का नाम भी दावेदारों में चल रहा है। उल्लेखनीय है कि प्रत्याशियों ने अपने स्तर पर ग्रामीणों की नब्ज टटोलने की शुरुआत कर दी है, लेकिन 17 जनवरी काफी दूर होने के कारण ग्रामीण अभी अपने पत्ते खोलने के मूड में नहीं हंै। ऐसे में सरपंच पद के लिए दावेदारी जताने वाले दावेदार पेशोपेश और असमंजस में दिख रहे हैं।
भिनाय क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के संभावित दावेदार
सोबड़ी ग्राम पंचायत बालूराम गुर्जर घणा का खेड़ा, गोपाल गुर्जर घणा का खेड़ा, कालूराम गुर्जर सोबडी, सावरलाल गुर्जर प्रतापपूरा, कन्हैया लाल वैष्णव घणा, जीवन सिंह राजपूत चावंडिया, आलोक बैरवा तेलाड़ा, कैलाश जाट झबरकिया , इसी प्रकार ओबीसी महिला के लिए आरक्षित गुड़ाखुर्द ग्राम पंचायत से गुढा कलां से राधेश्याम प्रजापत, गुढा खुर्द से रामकुवार गुर्जर, सम्पत कुमार गर्ग बगराई  दशरथ दरोगा, खेडी से शंकर कुमावत, पांडोलाई से गोपाल इतड़, पाडलिया ग्राम पंचायत मधुकवर राठौड़, नवनन्दीका राठौड़, रामकंवर राणावत, लहरी देवी ओझा, सुगनी देवी गुजर, बांदनवाड़ा से कमलेंद्र कंवर राठौड़ पत्नी वीरेंद्र सिंह राठौड़, नील कवर पत्नी विक्रम सिंह, एवं पुष्प लता शर्मा पत्नी सुनील शर्मा, ग्राम पंचायत बड़ली में महेंद्र खटीक, जगदीश रेगर, जमना लाल रेगर, राममालिया ग्राम पंचायत में गोपाल  गुर्जर बालू राम  शर्मा, सावंरलाल, कालू राम, आलोक बैरवा, काना राम वैष्णव, कैलाश जाट  सिंगावल ग्राम पंचायत में योगेंद्र सिंह राठौड़,  सहदेव गुर्जर, प्रिंस जैन, उमाशंकर जोशी, रघुनाथ गुर्जर, राताकोट से बाबू लाल भील,  जीवराज भील, राजू भील, इनद राज भील, चापानेरी से बछराज  जाट, आनंद स्वरूप  मेवाड़ा, लाबू  साहू, पप्पू चौधरी के नाम सामने आ रहे हैं। 
कुम्हारिया पंचायत में सरपंच पद के लिए हेमराज गुर्जर, कुम्हारिया रामकरण गुर्जर, कुम्हारिया रामचन्द्र गुर्जर, कुम्हारिया घिसा लाल गुर्जर कुम्हारिया, प्रहलाद गुर्जर कुम्हारिया,  गोविंद भड़क कुम्हारिया, रामप्रसाद वैष्णव  कुम्हारिया, रघुनाथ गुर्जर सुरजपुरा दयाल गुर्जर बगराई, विष्णु खाती किटाप जसराज गुर्जर किटाप,  कालू गुर्जर किटाप, क्षेत्र की पड़ांगा ग्राम पंचायत में सुनील कुमार कावडिय़ा को निर्विरोध सरपंच चुनने की कवायद चल रही है तो देवलियकला में अंजू कंवर, सुमित्रा कंवर, इंदु बाला जांगिड़ के चुनावी मैदान में कूदने की चर्चाएं जोरो पर है।