सीएए को लागू होने से इनके पुरखे भी नहीं रोक सकते

सीएए को लागू होने से इनके पुरखे भी नहीं रोक सकते
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पूनिया बरसे मुख्यमंत्री गहलोत  व सरकार के कार्यकाल पर 
अजमेर,(नसं.-सरेराह)। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने सीएए और कोटा में बच्चों की मौत के मामले को लेकर सीएम अशोक गहलोत और चिकित्सा मंत्री पर निशाना साधा। आजाद पार्क में चल रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अधिवेशन के समापन समारोह में शिकरत करने आए प्रदेशाध्यक्ष पूनिया ने राजस्थान में सीएए लागू नहीं होने के सवाल पर कहा कि संविधान से बडा कोई नहीं है। यह तो अशोक गहलोत का अभिमान है। जो कानून राज्य सभा व लोक सभा से पारित हो गया है। सीएए को लागू होने से इनके पुरखे भी नहीं हंै कि इस कानून को लागू होने से रोक सकते हैं। इन्होंने थूक कर चाटने का काम किया है। उन्होंने कोटा के अस्पताल में बच्चों की मौत के मामले को लेकर कहा कि सरकार व चिकित्सा मंत्री को जनता की चिकित्सा सुविधाओं की कोई परवाह नहीं है। कोटा में इतनी बड़ी घटना हो गई, लेकिन चिकित्सा मंत्री अब तक नहीं पहुंचे। जब हमारे पूर्व चिकित्सा मंत्री व मंत्री पह़ुंचे, तो उनके साथ धक्का-मुक्की कर गुंडा गर्दी की गई। मैं खुद अस्पताल पहुंचा और एक-एक चीज को बारीकी से देखा। उपकरण खराब पड़े हैं और स्टाफ लापरवाह बना है। मुख्यमंत्री व मंत्रियों को बयानबाजी के बजाय इस अस्पताल की दशा सुधारने चाहिए। अस्पताल किसी सियासत का हिस्सा नहीं है। अस्पताल की खामियों को देखें और इस संबंध में गवर्नर से मांग की गई है। पूनिया ने कहा कि विद्यार्थी परिषद देश का सबसे बड़ा संगठन है, जो काम सरकारें नहीं कर सकती हैं, वो छात्र संगठन व युवा शक्ति कर सकती है। समाज में बड़े बदलाव की जरुरत है, विद्यार्थी परिषद बदलाव का कारक है। विद्यार्थी  परिषद के अधिवेशन में छात्राओं की संख्या को देखकर खुशी जाहिर करते हुए पूनिया ने कहा कि सामाजिक विकृति के खिलाफ लडऩे की जरुरत हैै। हैदराबाद के नारी शक्ति को लेकर प्रियंका रेडी व थानागाजी के प्रकरण मुद्दे पर अपने बयान दिए।  पूनिया ने परिषद के अधिवेशन को भी संबोधित किया। इस दौरान विधायक वासुदेव देवनानी, भाजपा शहर अध्यक्ष डॉ. प्रियशील हाडा व डॉ. दीपक भाकर आदि मौजूद रहे।