श्रीमद्भागवत कथा के लिए भूमि पूजन  


पुष्कर,(निसं.-सरेराह)।  कस्बे की बालाजी विहार कॉलोनी में आगामी दो जनवरी से शुरू होने जा रही श्रीमद्भागवत कथा के दौरान कथा स्थल पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन कर ध्वज चढ़ाया गया। कॉलोनी के निवासियों द्वारा सामूहिक रूप से आयोजित किये जा रहे इस कथा महोत्सव में भागवताचार्य वेदपाठी पंडित दिनेश कुमार शास्त्री द्वारा श्रद्धालु भक्तों को  कथा का श्रवण करवाया जाएगा, जिसकी तैयारियां आज भूमि पूजन के साथ ही शुरू हो गई। भूमि पूजन के कार्यक्रम में  कथा व्यास दिनेश कुमार शास्त्री के साथ-साथ बालाजी विहार कॉलोनी के कई महिला-पुरुष भी मौजूद थे, जिन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन करके कथा स्थल पर ध्वज की स्थापना की।