सिंधी समाज कर्म में करता है विश्वास 

 



 सिंधियत मेले  में मौज मस्ती के साथ उठाया लजीज व्यंजनों का लुत्फ
अजमेर,(नसं.-सरेराह)। सिन्धी संगीत समिति सिन्धी के तत्वावधान में आजाद पार्क में आयोजित किए गए  सिन्धी मेले का शुभारंभ सिन्धी सन्त मण्डल के करकमलों से पूज्य झूलेलाल साहिब की पवित्र ज्योत प्रज्ज्वलित करके एवं गुब्बारे छोड़कर किया गया। महन्त स्वामी अर्जुनदास, स्वामी फतनदास, सन्त स्वामी आत्मदास, स्वामी स्वरूपदास, स्वामी राजूराम, स्वामी ईसरदास, स्वामी शंकरदास, दादा नारायणदास, विधायक वासुदेव देवनानी, सुरेश सिन्धी, नारायणदास हरवानी, राम खूबचंदानी, गोविन्द खटवानी, रमेश लखानी, गोरधन दास दादलानी एवं अन्य अतिथियों ने  ज्योत प्रज्ज्वलित की।  सिंधी मेले में मुख्य अतिथि समाजसेवी व भाजपा नेता भंवर सिंह पलाड़ा ने कहा कि सिंधी समाज हमेशा से ही कर्म योगी रहा है और कर्म में विश्वास करते हुए आगे बढऩे का कार्य करता रहता है। पलाड़ा ने कहा कि मेरा सिंधी समाज से पुराना रिश्ता है और मैं जानता हूं कि सिंधी समाज अपने मेहनत के बूते पर आगे बढ़ते हुए आज परमार्थ के कार्यों में सबसे अग्रणी है। इस अवसर पर सिंधी संगीत समिति अध्यक्ष घनश्याम भूरानी एवं संयोजक रमेश लालवानी ने पलाड़ा का  माल्यार्पण, शॉल पहनाकर व स्मृति चिह्न प्रदान कर अभिनंदन किया। साथ ही जितेन्द्र रंगवानी का भी अभिनंदन किया। मुख्य अतिथि विधायक वासुदेव देवनानी ने इस अवसर पर कहा कि सिन्धी मेले से सिन्धी समाज की नई पीढ़ी को सिन्धी सभ्यता संस्कृति एवं भाषा की जानकारी मिलती है। झूलेलाल साहिब की आरती, पंजड़े, भजन और पल्लव प्रार्थना का कार्यक्रम भगत घनश्याम ने  सम्पन्न करवाया। सिन्धी संगीत समिति के अध्यक्ष घनश्याम भूरानी, कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चेलानी, रमेश लालवानी, नानक गजवानी, भगवान वरलानी, किशोर विधानी, तरूण लालवानी, काजल जेठवानी आदि ने अतिथियों का माल्यार्पण कर शॉल पहनाकर और स्मृति चिह्न प्रदान कर अभिनन्दन किया गया।