सोना ला रहा यात्री जयपुर एयरपोर्ट पर हिरासत में

सोना ला रहा यात्री जयपुर एयरपोर्ट पर हिरासत में
जयपुर,(असं.-सरेराह)। जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एयरपोर्ट से एक यात्री के पास से सोना बरामद किया गया है। शारजहां से आ रही फ्लाइट में आए यात्री की आज तड़के जब लगेज की जांच की गई तो उसके लगेज से सोना बरामद हुआ। सोने की मात्रा कितनी है और सोना लाने वाले यात्री क बारे में कस्टम अधिकारी जांच पड़ताल कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि युवक तस्करी में लिप्त हो सकता है इस कारण उससे विस्तृत पूछताछ की जा रही है। एयरपोर्ट पर सोना बरामद होने और यात्रियों के द्वारा गलत तरीके से सोना लाने के इस साल करीब 90 से भी ज्यादा मामले सामने आए हैं।  एयरपोर्ट से आज सवेरे जिस यात्री को दबोचा गया उसके पास से सोना निकालने के लिए भी कस्टम अफसरों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। कस्टम अफसरों ने बताया कि यात्री ऐसी ऐसी जगह पर सोना छुपाकर लाते हैं जहां से सोना बरामद करना चुनौती सा लगता है।