तेल-गैस खोज में निकलीं 1971 के भारत-पाक युद्ध के समय की एंटी टैंक माइन्स
जयपुर,(असं.-सरेराह)। जैसलमेर राजस्थान की भारत-पाकिस्तान सीमा के नजदीक गैस-तेल खोज के दौरान सोमवार को जैसलमेर में एंटी टैंक माइन्स मिलने से हड़कंप मच गया। जैसलमेर के लोंगेवाला क्षेत्र में मिली ये एंटी टैंक माइन्स तब सामने आई जब बॉर्डर इलाके में ओएनजीसी के की तेल और गैस खोज गतिविधि शुरू की गई. इस दौरान 4 एंटी टैंक माइन्स को मजदूरों ने बाहर निकाला और अधिकारियों को सूचित किया। अब ओएनजीसी की ओर से इसकी सूचना बीएसएफ को दी गई है। इन एंटी टैंक माइन्स को संभवतया 1971 के युद्ध के समय का होना बताया जा रहा है। बता दें कि पश्चिमी राजस्थान में केंद्र सरकार की देश को पेट्रोलियम के मामले में स्वावलंबी बनाने और घरेलू तेल भंडारों के समुचित दोहन के उद्देश्य से जारी नई पालिसी के तहत अब तेल और गैस खोज का काम तेजी से चल रहा है।