ग्रामीण कर रहे हैं पुष्टि, वन विभाग ने नहीं माना
पुष्कर,(निसं.-सरेराह)। नाग पहाड़ी में स्थित विश्वामित्र और अगस्त मुनि की गुफा के आसपास पेंथर होने की प्रबल आशंका मानी जा रही है। बीती रात एक गाय के बछड़े को जिस तरह शिकार कर मारा गया, उसे देखकर ग्रामीण कहते हैं कि ऐसा हमला पेंथर ही करते हैं, जबकि वन विभाग फिलहाल ऐसी कोई पुष्टि नहीं कर रहा। ग्रामीण कुलदीप और जगदीश ने बताया कि बछड़े के अलावा भी पिछले दो तीन दिन से जो लक्षण हैं, वो पेंथर होने का इशारा कर रहे हैं। इसके अलावा पांव के निशान भी पेंथर होने का इशारा करते हैं। आज बछड़े की मौत के बाद वनरक्षक कैलाश गुर्जर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन फिलहाल उन्होंने किसी तरह की पुष्टि से इनकार कर दिया।
विश्वामित्र की पहाडिय़ों में पेंथर की तरह बछड़े का शिकार