अवैध देशी शराब सहित तस्कर गिरफ्तार
अजमेर,(असं.-सरेराह)। रामगंज थाना पुलिस ने बीती रात इलाके से शराब तस्कर को देशी शराब सहित दबोच लिया।
थाने के एएसआई मुकेश कुमार ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देशों पर चलाए जा रहे शराब तस्करों के खिलाफ अभियान के तहत कल शाम को साढ़े छह बजे मुखबिर की सूचना पर सांसी बस्ती की फरीदाबाग कॉलोनी में दबिश दी गई थी, दबिश के दौरान फरीदाबाग कॉलोनी स्थित बीपीएल क्वार्टर के निकट से गांव चिकनास, डेगाना, जिला नागौर निवासी नौरत पुत्र शैतान सांसी को गिरफ्तार किया गया, उसके पास मिले थैले में देशी शराब के 42 पव्वे बरामद हुए हैं जिनको वह इलाके सप्लाई करने के लिए आया हुआ था। आरोपी से पूछताछ जारी है। पकड़े गए शराब तस्कर नौरत के खिलाफ राजस्थान आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके बरामद अवैध शराब को जब्त कर लिया गया।
अवैध देशी शराब सहित तस्कर गिरफ्तार