बाबा साहेब की नई प्रतिमा लगाने की मांग


भाजपा पार्षद दल ने सौंपा ज्ञापन
पुष्कर,(निसं.-सरेराह)। अंबेडकर सर्किल पर स्थापित संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की खंडित प्रतिमा के स्थान पर नई प्रतिमा लगवाने और धीमी गति से चल रहे अंबडेकर भवन का निर्माण जल्द करवाने की मांग को  लेकर भाजपा पार्षदों और कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका के ईओ अभिषेक गहलोत को  ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया कि अंबेडकर सर्किल पर जो बाबा साहेब की प्रतिमा लगी  हुई है, उसकी एक अंगुली लंबे समय से टूटी हुई है। इससे बहुसंख्यक वर्ग की भावनाओं को ठेस पहुंच रही है। इसके अलावा  विगत कुछ समय पूर्व मेला ग्राउंड के सामने पुरानी कोर्ट परिसर में  अंबेडकर भवन का निर्माण शुरू हुआ था, लेकिन निर्माण कार्य के करीब 6 माह बाद भी काम में कोई विशेष प्रगति नहीं है, जिससे दलित समाज में आक्रोश व्याप्त है। दोनों ही मामलों में पूर्व में भी कई बार पालिका प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही। सरकार के निर्देशों के बावजूद  निर्माण  कार्य समय पर पूरा नहीं हो रहा है। ज्ञापन में 14 अप्रैल तक अंबेडकर भवन का निर्माण  व अम्बेडकर साहब की नई मूर्ति लगाने की मांग की गई। नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी अभिषेक गहलोत ने कहा कि जल्द ही दोनों मामलों में जरूरी कदम उठाए जाएंगे। ज्ञापन देने वालों में  पार्षद रोहन बाकोलिया, धर्मेंद्र नागौरा, विष्णु सेन, हेमराज तेजी, महेंद्र खंगारोत, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष कमल उर्फ जैकी पाराशर, एसी मोर्चा अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद मदन सांखला, शोभागमल बाकोलिया, मखन मेघवाल मौजूद रहे।