बूंदी के अस्पताल में महीने भर में 10 बच्चों की मौत


प्रशासन पर मामला छिपाने का आरोप
जयपुर,(असं.-सरेराह)। कोटा स्थित जेके लोन अस्पताल में जहां शिशुओं की मौत का सिलसिला रुक नहीं रहा है, वहीं अब बूंदी जिले में भी बच्चों की मौत का का मामला सामने आया है। बीते एक महीने के दौरान यहां के अस्पताल में 10 बच्चों की मौत की पुष्टि हुई है। आरोप है कि अस्पताल प्रशासन बच्चों की मौत को दबाने में जुटा हुआ था। शिशुओं की मौत की संख्या का खुलासा तब हुआ जब अपर जिला कलेक्टर ने अस्पताल का दौरा किया। अस्पताल प्रशासन ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि बच्चों की मौतें विभिन्न वजहों से हुई है। इसके पीछे उनकी गैर-जिम्मेदारी कारण नहीं है। अस्पताल में ड्यूटी इंचार्ज हितेश सोनी ने कहा कि दिसंबर माह के दौरान विभिन्न बीमारियों के कारण 10 शिशुओं की जान चली गई थी। उनमें से कुछ तब आए थे, जब उन्हें अन्य स्थानों से यहां रेफर किया गया था। कुछ शिशुओं का वजन कम था, जबकि कुछ को सांस लेने की समस्या थी और कुछ ने दूषित पानी का सेवन किया था, वो पहले से ही गंभीर हालत में थे, इसीलिए ये मौतें हुईं।