छात्राओं की आंखों की हुई जांच 


नसीराबाद,(निसं.-सरेराह)। राज्य सरकार की योजना के अनुसार स्थानीय राजकीय खाटाओली विद्यालय में छात्राओं की आंखों की जांच की गई। नसीराबाद राजकीय सामान्य चिकित्सालय नेत्र चिकित्सा सहायक नीतू  ने 100 से अधिक छात्राओं के नेत्रों की जांच की, जिसमें से 11 छात्राओं की आंखें कमजोर पाए जाने पर नि:शुल्क चश्मा वितरण किए जाने को लेकर विद्यालय के प्रधानाचार्य अफसर अहमद को जानकारी दी।