धारीवाल से मिला कांग्रेस  दल


पुष्कर,(निसं.-सरेराह)। पुष्कर नगर पालिका के नवनिर्वाचित कांग्रेसी पार्षदों सहित कांग्रेस के दल ने स्वायत्त शासन और नगरीय विकास मंत्री  शांति धारीवाल से मुलाकात कर धार्मिक नगरी के लिए नासूर बनी सीवर की समस्या सहित दूसरी समस्याओं के समाधान की मांग की। इस पर धारीवाल ने पार्षदों को भरोसा दिलाया कि पुष्कर के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संजय दग्दी ने बताया कि कांग्रेस पार्षदों और पदाधिकारियों के दल ने सीवर सहित पुष्कर नगर पालिका में स्टाफ की कमी से धारीवाल को अवगत कराया। धारीवाल ने पार्षदों सहित कांग्रेसी दल को जयपुर आकर विस्तार से पूरी बात करने के लिए कहा। इससे पहले पुष्कर आगमन पर कांग्रेस पार्षद ओम प्रकाश डोळ्या, धीरज जादम, शंभू चौहान, संजय दग्दी, हिमांशु कुमावत, भागचंद दग्दी, बैद्यनाथ पाराशर, चंद्रशेखर गौड़, कालूराम दायमा, आलोक भारद्वाज सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धारीवाल का जोरदार स्वागत किया। धारीवाल पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी के परिवार में आयोजित शादी समारोह में शिरकत करने पुष्कर आये थे।