प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा
अजमेर, (नसं.-सरेराह)। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से प्राध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा, 2018 की गु्रप एक की परीक्षा दूसरे दिन शनिवार को भी अजमेर सहित सभी संभागीय जिला मुख्यालयों पर आयोजित की गई। अभ्यर्थियों को जांच के बाद ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया गया। आयोग अधिकारी परीक्षा को लेकर पूरी तरह से सतर्कता बरते हुए हैं, ताकि कोई गड़बड़ी नहीं हो सके। आयोग ने अजमेर में 53 परीक्षा केन्द्र सहित संभाग में 580 परीक्षा केन्द्र बनाए हैं। आज संस्कृत का प्रश्न पत्र सुबह 9 से 12 व राजस्थानी का दोपहर 2 से 5 बजे तक हुआ, जिसमें अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। 6 जनवरी को ग्रुप बी की परीक्षाएं शुरू होगी। ग्रुप बी में 6 जनवरी को सुबह 9 से 10:30 बजे तक जीके व 2 से 5 बजे तक राजनीतिक विज्ञान, 7 को सुबह 9 से 12 बजे तक ज्योग्राफी व संगीत तथा दोपहर 2 से 5 बजे तक बायोलॉजी का प्रश्नपत्र, 8 जनवरी को सुबह 9 से 12 इकोनोमिक्स व दोपहर 2 से 5 बजे तक पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन व फिजिक्स, 9 जनवरी को सुबह 9 से 12 बजे तक जीके व दोपहर 2 से 5 बजे तक इतिहास, 10 जनवरी को सुबह 9 से 12 बजे तक अंग्रेजी व दोपहर 2 से 5 बजे तक कॉमर्स व एग्रीकल्चर, 11 जनवरी को सुबह 9 से 12 केमेस्ट्री व 2 से 5 बजे तक सोशोलॉजी, 12 जनवरी को सुबह 9 से 12 बजे तक मेथेमेटिक्स व 2 से 5 बजे तक होम साइंस तथा 13 जनवरी को सुबह 9 से 12 पंजाबी विषय व दोपहर 2 से 5 बजे तक ड्राइंग विषय का प्रश्नपत्र होगा।
दूसरे दिन अभ्यर्थियों ने दी संस्कृत व राजस्थानी विषय की परीक्षा