हाड़ कंपाती सर्दी से राहत

हाड़ कंपाती सर्दी से राहत
फिर पलटेगा मौसम, पश्चिमी राजस्थान के दस जिलों में छाया कोहरा, अगले सप्ताह छह जिलों में मेघगर्जन, बारिश का अलर्ट
जयपुर,(असं.-सरेराह)। प्रदेश में दिन और रात के तापमान में हुई बढ़ोतरी ने गलन और ठिठुरन से आंशिक राहत दिलाई है। अगले एक दो दिन प्रदेश के बाशिंदों को हाड ़कंपाती सर्दी से राहत मिलने वाली है, लेकिन अगले सप्ताह की शुरूआत में पश्चिमी राजस्थान के छह जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। माना जा रहा है कि अगले सप्ताह फिर से प्रदेश के पूर्वोत्तर व पश्चिम के इलाकों में सर्दी का पलटवार होने वाला है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 48 घंटे में हिमालय तराई क्षेत्र में कम उंचाई वाले पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के आसार हैं, जिसके कारण अगले सप्ताह की शुरुआत में फिर से प्रदेश में सर्द हवाएं चलने और पारे में गिरावट होने पर सर्दी के तेवर तीखे रहने का पूर्वानुमान है। बीते चौबीस घंटे में प्रदेश के ज्यादातर जिलों में दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई। दिन में पारा उछलने व उत्तर पूर्व दिशा से आ रही सर्द हवा की रफ्तार थोड़ी कम होने पर प्रदेशवासियों को बीती रात गलन और ठिठुरन से आंशिक राहत मिली, हालांकि बीती रात भी प्रदेश के दस जिलों में कोहरा छाया रहा। आज सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 3.0 डिग्री सेल्सियस रहा। राजधानी जयपुर में आज सुबह आसमान साफ रहा और हवा की रफ्तार थमी रहने पर सर्दी के तेवर थोड़े नर्म रहे। शहर में आज सुबह छह बजे अधिकतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड हुआ है। स्थानीय मौसम केंद्र के अनुसार शहर में आज आसमान साफ रहेगा और दिन के तापमान में एक दो डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने की संभावना है।