कांग्रेस सरकार के लिए भाजयुमो ने किया सद्बुद्धि यज्ञ


कोटा अस्पताल में बच्चों की मौत का मामला, 
अजमेर, (नसं.-सरेराह)। कोटा के जेके लोन अस्पताल में अब तक 106 बच्चों की मौत के मामले में राज्य की सत्तारूढ़ सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए  भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से शनिवार को गांधी भवन पर सद्बुद्धि यज्ञ किया और कांग्रेस को चिकित्सकीय व्यवस्था सुधारने के लिए सद्बुद्धि दिए जाने की कामना की। इस दौरान भाजपा शहर अध्यक्ष प्रियशील हाडा व भाजयुमो शहर अध्यक्ष दीपक सिंह राठौड़ ने कहा कि कोटा के अस्पताल में डॉक्टर्स की लापरवाही से इतने  मासूम बच्चों की मौत हो गई, लेकिन राज्य सरकार व चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा लापरवाह बने हैं। अस्पताल में स्टॉफ की कमी, आईसीयू की कमी, संक्रमण का  खतरा व डॉक्टर्स की लापरवाही के कारण बच्चे मौत की शरण में पहुंचे हंै। जब भाजपा के पूर्व मंत्री  व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया सहित कई पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे तो सच्चाई सामने आई। उन्होंने कहा कि बच्चों की मौत पर न तो राज्य सरकार गंंभीर है और न ही प्रदेश के चिकित्सा मंत्री। ऐसे में मुख्यमंत्री व चिकित्सा मंत्री को बर्खास्त कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश चिकित्सकीय व्यवस्था बेहाल है, जिसके लिए कांग्रेस की सरकार व चिकित्सा मंत्री जिम्मेदार हंै। इस यज्ञ में मुकेश खींची, राजू कुमावत, संकेत वर्मा, रंजन शर्मा, सुरेन्द्र सिंह राठौड़, अंंकित डीडवानिया, पुनीत लौंगानी, संकेत माथुर सहित कई युवा मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए। 
भाजपा की मंडलों में कल होगी संगोष्ठियां
शहर भाजपा के प्रचार मंत्री संदीप गोयल ने बताया कि आगामी दिनों में भाजपा के सीएए व एनआरसी जन जागरण अभियान के तहत प्रत्येक मंडल में संगोष्ठी की जाएगी, जिसके अंतर्गत बजरंग मंडल में रविवार को प्रात: 11 बजे वैभव वाटिका में, आदर्श मंडल में रविवार को प्रात: 11 बजे मनुहार गार्डन में, आर्य मंडल में रविवार को प्रात: 11 बजे साईं बाबा मंदिर में, पृथ्वीराज मंडल में सोमवार को स्वर्णकार बगीची में, झलकारी बाई मंडल में शनिवार को शाम 4 बजे ज्योतिबा फुले गार्डन में संगोष्ठी आयोजित की जाएगी।  जहां जिले से मुख्य वक्ता संबोधित करेंगे।