अजमेर,(नसं.-सरेराह)। ख्वाजा हजरत मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की महाना छठी पर दरगाह में जायरीन का सैलाब उमड़ा। महाना छठी पर दरगाह में अकीदतमंदों ने दरगाह में अमन-चैन व भाईचारे की दुआ की। महाना छठी पर गरीब नवाज सेवा समिति के सदस्य कुतुबुद्दीन सकी की ओर से दरगाह में दुआ की गई और जायरीन को लंगर तकसीम किया। महाना छठी पर दरगाह बाजार, अंदरकोट व नला बाजार सहित आसपास के क्षेत्रों में जायरीन की खासी भीड़ नजर आई।
ख्वाजा की महाना छठी पर जायरीन का सैलाब