नलों में गंदा पानी, लोगों ने किया प्रदर्शन


अजमेर,(नसं.-सरेराह)। शास्त्रीनगर तारामणी स्कूल के पीछे शिव कॉलोनी में नलों में सीवरेज का गंदा पानी आ रहा है, जिससे लोग परेशान हंै। लोगों ने गंदे पानी की भरी बोतलों को लेकर जलदाय विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। कॉलोनीवासी सुनीता आदि महिला व पुरुषों ने बताया कि करीब 20 दिनों से नलों में सीवरेज का गंदा  पानी आ रहा है, जिसकी शिकायत जलदाय विभाग से की।  इसके अलावा क्षेत्रीय पार्षद गणेश चौहान को इस मामले से अवगत कराया। न तो जलदाय विभाग और न ही पार्षद ने कोई कदम उठाए। लोगों ने पार्षद चौहान के खिलाफ भी अपनी नाराजगी जताई।