पकड़ा गया केटामाइन का जखीरा 

पकड़ा गया केटामाइन का जखीरा 
दो आरोपियों के पास से 280 सीसी बरामद 
पुष्कर,(निसं.-सरेराह)। आखिरकार पुष्कर पुलिस के हाथ केटामाइन जैसे नशे का धंधा करने वालों तक पहुंच ही गए। जिला पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण किशन सिंह भाटी और सीओ विनोद कुमार छीपा के सुपरविजन में शुक्रवार को सीआई राजेश मीणा के नेतृत्व में गठित टीम ने पंचुकण्ड रोड पर होटल चंद्रा पैलेस के सामने एक स्थान पर छापा मारकर दो आरोपियों के पास से 280 केटामाइन की शीशियां, जिनका वजन लगभग 10 किलो है, बरामद की। आरोपियों में एक मालनियों के चौक पुष्कर निवासी निखिल सोनी बताया जा रहा है, जबकि दूसरा पावर हाउस के सामने बांसेली निवासी भरत गाछा बताया जा रहा है। कार्यवाही को अंजाम देने वाली टीम में सीआई राजेश मीणा के अलावा उप निरीक्षक नंदूसिंह, अमरचंद, तेजाराम, गणेशाराम, सुनील पारीक, हेमाराम, भोमाराम, घनश्याम और अमित कुमार शामिल थे । बताया जा रहा है कि आरोपी कपड़ों पर डालकर धूप में सुखाकर, टूथपेस्ट में डालकर और कई बार सीधे ही केटामाइन की शीशियां विदेश भेजते थे। गौरतलब है कि पुष्कर में चल रहे केटामाइन के अवैध नशे के व्यापार पर पुलिस की लंबे समय से नजर थी। जिला पुलिस कप्तान ने नशे के सौदागरों तक पहुंचने के लिए बाकायदा एक विशेष टीम भी गठित कर रखी थी। कुछ समय पहले जब पंचकुंड रोड पर केटामाइन की खाली शीशियां मिली तो पुलिस ने उस क्षेत्र में अपने मुखबिरों का जाल बिछाना शुरू कर दिया और उस क्षेत्र में गश्त भी तेज कर दी। कल दो संदिग्धों से तलाशी के दौरान यह कामयाबी मिली। अब पुलिस इस धंधे से जुड़े पूरे नेटवर्क को खंगालने में लग गई है। मामले की जांच मांगलियावास थानाधिकारी रामचंद्र कुमावत करेंगे।