पलाड़ा निवास पर जुटे भाजपा कार्यकर्ता
अजमेर। पंचायत राज चुनाव की सरगर्मियां बढ़ती जा रही हंै। वैसे ही राजनीतिक दलों के नेताओं के घरों पर चुनाव लडऩे वालों का तांता लगना शुरू हो गया।
सर्वेश्वर नगर स्थित मसूदा की पूर्व विधायक सुशील कंवर पलाड़ा व भाजपा नेता भंवर सिंह पलाड़ा के निवास स्थान पर कई गांवों के ग्रामीण पहुंच रहे हंै और चुनाव को लेकर पलाड़ा से रायशुमारी कर रहे हैं।
शुक्रवार को खरवा ग्राम पंचायत के जसवीर सिंह, प्रभु सिंह, तेज सिंह, सतवीर सिंह, दलवीर सिंह व भरत दायमा आदि ग्रामीण पहुंचे, जिन्होंने पलाड़ा का माल्यार्पण कर स्वागत किया। भाजपा नेता पलाड़ा ने ग्रामीणों से चुनाव संबंधी जानकारी हासिल की और उनसे चुनाव को लेकर चर्चा की। ग्रामीणों ने चुनाव को लेकर पलाड़ा से मार्गदर्शन मांगा।
पंचायत चुनाव की बढ़ी सरगर्मियां