रेलवे कर्मियों ने केन्द्र सरकार व रेल मंत्रालय के लिए मांगी सद्बुद्धि 


कल करेंंगे नुक्कड़ नाटक
अजमेर, (नसं.-सरेराह)। केन्द्र सरकार व रेल मंत्रालय की मनमानी व निजीकरण सहित अनेक मुद्दों को लेकर नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन का विरोध सप्ताह जारी है। यूनियन के पदाधिकारियों ने शनिवार को अलवर गेट पर ज़ोनल अध्यक्ष भूपेन्द्र भटनागर, अध्यक्ष महेन्द्र गोदारा, सचिव शक्ति सिंह बाघ के नेतृत्व में सद्बुद्धि यज्ञ किया और केन्द्र सरकार व रेल मंत्रालय के लिए सद्बुद्धि देने की कामना की। यज्ञ में यूनियन के कई पदाधिकारी व रेलकर्मी शामिल हुए। यूनियन के अनुसार रविवार को भारतीय रेलवे के विघटन से आमजन को दुष्प्रभाव का संदेश देने के लिए नुक्कड़ नाटक, 6 जनवरी को जनरल स्टोर पर द्वार सभा व 7 को अजमेर रेलवे स्टेशन पर सद्बुद्धि यज्ञ किया जाएगा। यूनियन का विरोध ससप्ताह व हल्ला बोल आबूरोड, उदयपुर, भीलवाड़ा, नसीराबाद, मावली, ब्यावर, मारवाड़ फालना में भी जारी है।