रेलवे यूनियन का हल्ला बोल प्रदर्शन शुरू

रेलवे यूनियन का हल्ला बोल प्रदर्शन शुरू
डीआरएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर फूंका पुतला
अजमेेर,(नसं.-सरेराह)। केन्द्र सरकार व रेल मंत्रालय की मनमानी से नाराज नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन ने गुरुवार से हल्ला बोल प्रदर्शन कर दिया है, जो 7 जनवरी तक जारी रहेगा। यूनियन के पदाधिकारियों ने पहले दिन डीआरएम कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और पुतला फूंका। मंडल अध्यक्ष मोहन चैलानी ने कहा कि रेलवे के विखंंडन, निजीकरण व कर्मचारियों की मांगों पर जानबूझकर निर्णय नहीं लेने सहित विभिन्न मांगों को लेकर हल्लाबोल प्रदर्शन शुरू किया है, जो अजमेर सहित डिवीजन स्तर पर किया जा रहा है।  3 को जोनल अध्यक्ष भूपेन्द्र भटनागर व अध्यक्ष महेन्द्र गोदारा व सचिव शक्ति सिंह के नेतृत्व में कैरिज कारखाना पर प्रदर्शन व मीटिंग होगी। 4 को अलवर गेट पर जोनल अध्यक्ष भूपेन्द्र भटनागर, अध्यक्ष महेन्द्र गोदारा, सचिव शक्ति सिंह बाघ के नेतृत्व में सद्बुद्धि यज्ञ, 5 को भारतीय रेलवे के विघटन से आमजन पर दुष्प्रभाव का संदेश देने के लिए नुक्कड़ नाटक, 6 को जनरल स्टोर पर द्वार सभा व 7 को अजमेर रेलवे स्टेशन पर सद्बुद्धि यज्ञ किया जाएगा। चैलानी ने बताया कि इसके अतिरिक्त आबूरोड, उदयपुर, भीलवाड़ा, नसीराबाद, मावली, ब्यावर, मारवाड़ फालना में भी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शन व पुतला दहन के दौरान अरुण गुप्ता, विपुल सक्सेना, एलएन मीणा, जय सिंह कुलहरी, राजीव शर्मा, बलदेव सिंह, के के वर्मा, सारिका जैन, राकेश लाल, मधु जैन, मधु जिंदल, राजीव सैन, अखिलेश चारण, राज कुमार, रमेश निंबोडिया, विजय लोढ़ा व महेश परमार आदि मौजूद रहे।