रोडवेज बस बंद होने से भड़के श्रीनगर के लोग
अजमेर,(नसं.-सरेराह)। अजमेर से श्रीनगर के लिए संचालित रोडवेज की दो बसों में से एक बस बंद करने पर लोगों ने रोडवेज प्रशासन के समक्ष नाराजगी जताई और दोनों बसों को संचालित नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी। श्रीनगर निवासी एडवोकेट मनोज बैरवा ने बताया कि श्रीनगर से अजमेर व अजमेर से श्रीनगर के लिए रोडवेज की दो बसें संचालित होती थी, लेकिन एक बस को रोडवेज प्रशासन ने बंद कर दी। एक बस भी कई बार बंद रहती है और नियमित संचालित नहीं हो पाती है। जिससे ग्रामीण, श्रमिक, नौकरी पेशा व विद्यार्थी वर्ग परेशान है। बैरवा सहित लोगों ने कहा कि यदि रोडवेज प्रशासन ने बंद की गई रोडवेज की एक बस को शुरू नहीं किया तो श्रीनगर के लोगों को प्रदर्शन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
रोडवेज बस बंद होने से भड़के श्रीनगर के लोग