जयपुर,(असं.-सरेराह)। सिंधी कैंप थाना इलाके में फेसबुक पर एक तलाकशुदा युवती से दोस्ती गांठी और फिर मिलने बुलाकर शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीडि़ता ने इस सम्बंध में गुरुवार को पीडिता की ओर से थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार दिल्ली निवासी 22 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया कि वह तलाकशुदा है। और फेसबुक पर उसकी गुजरात निवासी परमवीर से दोस्ती हुई। परमवीर स्वयं को सेना में बताता है। आरोपित ने एक दिन उसे जयपुर मिलने के लिए बुलाया। यहां पर दोनों सिंधी कैम्प स्थित होटल में रुके थे। यहां पर आरोपित ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। एक दिन उसने आरोपित के फेसबुक पर उसकी शादी की फोटो देखी तो उसे अपने साथ हुए धोखाधड़ी का पता चला। इस पर पीडि़ता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खास बात यह है कि फेसबुक के माध्यम से युवती की एक आर्मी अधिकारी से दोस्ती हुई थी इसके बाद आर्मी अधिकारी विजय मलिक से शादी कर ली, लेकिन यह शादी कुछ समय बाद ही टूट गई ।
शादी का झांसा दे युवती से दुष्कर्म