आदर्श नगर में आज सुबह की घटना, पुलिस जुटी जांच में
अजमेर,(असं.-सरेराह)। आदर्श नगर थाना इलाका स्थित गांव सेंदरिया में शनिवार सुबह एक ट्रेलर चालक का शव उसी के घर में पानी के टेंक में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। आदर्श नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे मेें लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।
कल ही लौटा था घर
गांव सेंदरिया निवासी सांवरा पुत्र देवा चीता के पड़ौसी कमलेश ने बताया कि सांवरा ट्रेलर चालक था तथा वह ज्यादातर ट्रेलर लेकर बाहर जाता रहता था, काफी दिनों के बाद वह कल शुक्रवार दोपहर एक बजे ही अपने घर पहुंचा था।
पत्नी ने देखा पहले
पड़ौसियों ने यह भी बताया कि सांवरा की पत्नी कविता उर्फ काली ने आज सुबह करीब सात बजे टेंक से पानी निकालने के लिए टेंक का ढक्कन खोला तो पानी में पति सांवरा की लाश तैरती देखकर उसने शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और शव को पानी से बाहर निकालकर जेएलएन अस्पताल पहुंचा दिया।
तीन बच्चों का था पिता
मृतक सांवरा के भाई ने बताया कि वह सांवरा के मकान से कुछ दूरी पर रहता है, सुबह जब उसने कविता की चीख-पुकार सुनी तो वह भी वहां पहुंचा था। उसने बताया कि सांवरा के तीन छोटे बच्चे हैं, जिनमें सबसे बड़ी पुत्री की उम्र लगभग पांच साल है, जबकि उसके दो छोटे भाई-बहिन भी हैं। सांवरा की मौत के बाद तीनों बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है।
रात को हुई पत्नी से तकरार?
एक पड़ौसी ने दबी जुबान में बताया कि रात को सांवरा और उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी, लेकिन बाद में उनकी आवाजें आना बंद हो गई थी और आज सुबह सांवरा की पत्नी का रुदन सुनकर वह भी वहां पहुंच गया। आदर्श नगर थाना पुलिस की मानें तो गांव सेंदरिया निवासी सांवरा पुत्र देवा चीता के भाई ने थाने को सूचना दी थी कि उसके भाई सांवरा की लाश पानी के टेंक में तैरती मिली थी, जिसे लेकर वे जवाहर लाल नेहरू अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया, उक्त सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और अस्पताल के आपातकालीन विभाग से लाश को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मृतक सांवरा के शव का जवाहर लाल नेहरू अस्पताल से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव उसके परिजन को सौंप दिया तथा इस बात की जांच शुरू कर दी है कि सांवरा किसी हादसे का शिकार हुआ था अथवा उसने आत्महत्या की है।
ट्रेलर चालक का शव पानी के टेंक में मिलने से सनसनी