युवक ने फांसी लगाकर दी जान

युवक ने फांसी लगाकर दी जान
पॉलीटेक्निक का था छात्र
अजमेर,(असं.-सरेराह)। अलवरगेट थाना इलाके  में रहने वाले एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते बीती रात खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, मृतक पॉलीटेक्निक का छात्र था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि चौहानों की हवेली, नगरा रोड, अलवरगेट निवासी हितैष सिंह चौहान पुत्र ललित  चौहान (24)  शुक्रवार सुबह सात बजे उसके कमरे में लगे छत के पंखे पर फांसी के फंदे पर लटका मिलने पर उसके परिजन घबरा गए और आनन-फानन में हितैष को फंदे से उताकर जवाहर लाल नेहरू अस्पताल पहुंचा दिया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया और शव को अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करा दिया। मामले की जांच कर रहे अलवरगेट थाने के हैड कांस्टेबल सूरज कुमार ने बताया कि आज सुबह आठ बजे थाने पर जेएलएन अस्पताल के मेडिकल ज्यूरिस्ट चिकित्सक ने फोन करके बताया कि नगरा रोड पर चौहानों की हवेली निवासी हितैष सिंह चौहान को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था, कार्यवाही के लिए पुलिस अस्पताल पहुंचे। इस सूचना के मिलते ही वे तुरन्त जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे और मृतक हितैष के परिवार वालों से पूछताछ शुरू कर दी। 
रात को सोया था
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक हितैष के पिता ललित चौहान ने बताया कि हितैष सिंह पॉलीटेक्नीक कॉलेज का छात्र था तथा रात को वह खाना खाकर अपने कमरे में सोने के चला गया था, आज सुबह सात बजे तक भी जब हितैष सिंह का कमरा नहीं खुला तो वह उसे उठाने के लिए उसके कमरे में गया था, जहां हितैष कमरे में छत के पंखे से फांसी के फंदे पर लटका मिला।
नहीं कराया पोस्टमार्टम : 
मृतक के पिता ललित सिंह चौहान तथा परिवार के अन्य सदस्यों ने पुलिस को लिखित मेें दिया कि हितैष सिंह ने अपनी मर्जी से आत्महत्या की है तथा उनको उसकी मौत पर किसी प्रकार शकशुबाह नहीं है, अत: वे आगे पुलिस कार्यवाही कराना नहीं चाहते हैं। ऐसे में पुलिस ने हितैष सिंह चौहान के शव को बगैर पोस्टमार्टम के उसके परिवारजन के सुपुर्द कर दिया।