युवती ने घर में लगाया फांसी का फंदा

 युवती ने घर में लगाया फांसी का फंदा
जयपुर,(असं.-सरेराह)। प्रताप नगर थाना इलाके में साल के पहले दिन एक बीस वर्षीय युवती ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया। सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस ने बताया कि युवती के आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस इस मामले में परिजनों से पूछताछ करने में जुटी है। थानाधिकारी पुरुषोत्तम महरिया ने बताया कि मूलत: बसेड़ी हाल प्रतापनगर निवासी रीना उफऱ् भूरी (20) यहां किराए से अपने माता-पिता के साथ रहती थी। मृतका के पिता रामविलास मजदूरी करते है। घटनाक्रम के मुताबिक शाम को जब घर पर कोई मौजूद नहीं था तब भूरी ने अपने कमरे में साडी का फंदा लगाया और ऊपर पाइप से लटक गई। घटना के थोड़ी देर बाद ही परिजन जब घर पहुंचे तो फंदे से लटकी बेटी को देख तुरंत उतारा और गंभीर हालत में जयपुरिया अस्पताल ले गए, जहां रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। फि़लहाल मृतका की मौत के कारणों का खुलसा नहीं हो सका है लेकिन बताया जा रहा है पिछले कई दिनों से वह उदास थी। मर्ग दर्ज कर जांच की जा रही है।