100 में से 60 समस्या नसीराबाद छावनी परिषद की:- सांसद भागीरथ चौधरी

100 में से 60 समस्या नसीराबाद छावनी परिषद की:- सांसद भागीरथ चौधर


नसीराबाद :-नसीराबाद छावनी परिषद की आज आयोजित हुई बोर्ड बैठक में सांसद भागीरथ चौधरी भी पहुंचे तथा छावनी परिषद की कार्यप्रणाली पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिले में सो समस्याएं आती है तो उनमें से 60 समस्याएं नसीराबाद छावनी परिषद की प्राप्त हो रही है। सांसद भागीरथ चौधरी ने बोर्ड बैठक में छावनी परिषद की कार्यप्रणाली में सुधार लाने के लिए कहा साथ ही आम जनता की समस्याओं का तुरंत निदान करने के साथ विभिन्न मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध कराने के लिए निवेदन किया। बोर्ड बैठक में ब्रिगेडियर समीर कौशल ने अध्यक्ष पद की शपथ ली तथा नगर के विभिन्न मुद्दों पर पार्षदों व बोर्ड के सदस्य द्वारा चर्चा की गई।